Punjab news: पंजाब से खुदाई के खुदाई दौरान बम मिलने की बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि स्थानीय श्री दरबार साहिब नजदीक श्री गुरु अर्जन देवी जी सरां के सामने बन रही एक 5 मंजिला पार्किंग जिसमें कार सेवा वाले बाबा जगतार सिंह करवा रहे हैं। जिसके चलते खुदाई के दौरान एक बम मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
बम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बरामद पुराने बम को नष्ट करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। इसी पर जिला एसपी इंवेस्टीगेशन विशाल जीत सिंह ने बताया कि बरामद किया गया बम आतंकवाद के समय के दौरान का हो सकता है, जिसकी जांच विशेषज्ञ टीम द्वारा शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। टीम इस बम को दूसरी जगह ले जाकर नष्ट कर देगी। गौरतलब है कि इस बम की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों में काफी सहम का माहौल देखा जा रहा है।