हरियाणा : नारनौल में जाट गुवाना 152 डी टोल प्लाजा के पास पुलिस ने नाकाबंदी कर पंजाब से गुजरात अवैध शराब लेकर जा रहे तेल टैंकर को पकड़ा हैं। गाड़ी से 310 पेटी अवैध शराब बरामद की गई हैं। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर केस दर्ज़ कर लिया हैं। खास बात यह हैं कि आरोपी ने तेल टैंकर के नीचे से ट्रक की चदर काटकर एक अलग से प्लेट लगाकर लगाई हुई ताकि किसी को सकह नहीं हो। पकडे गए आरोपी की पहचान धोलाराम निवासी विशनोया की ढाणी गांव सरनाउ थाना साचोर जिला जालोर राज्यस्थान के रूप में हुई हैं।
310 पेटी अवैध शराब बरामद
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक तेल टैंकर में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर पंजाब से गुजरात जाने के लिये 152डी, जयपुर हाईवे होते हुए जयपुर राजस्थान के लिए जाएगा। अगर फोरी तौर पर टोल के पास निगरानी की जाए तो अवैध शराब सहित काबू आ सकता है। सूचना मिलने पर टोल पर नाकाबंदी शुरू कि गई। कुछ समय बाद एक ट्रक तेल टैंकर दादरी की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया, जिसके नजदीक आने पर नम्बर देखे तो उसके नंबर GJ 06XX7191 दिखाई दिया
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
उन्होंने ट्रक को हाथ से रूकने का ईशारा किया, जो ट्रक तेल टैंकर ड्राईवर ने पुलिस की गाडी को देखकर अपने ट्रक को रोक दिया। जिसके अन्दर ड्राईवर सवार था, जिसका नाम पता पूछा तो ड्राईवर ने अपना नाम धोलाराम निवासी विशनोया की ढाणी गांव सरनाउ थाना साचोर जिला जालोर राज्यस्थान बतलाया। ज़ब ट्रक तेल टैंकर की जांच की तो तेल टैंकर के नीचे से ट्रक की चदर काटकर एक अलग से प्लेट लगाकर लगाई हुई मिली। प्लेट को हटाकर तेल टैंकर में अन्दर जाकर तलाशी ली तो ट्रक तेल टैंकर के अन्दर गत्ता पेटियों में भारी मात्रा मे शराब व बीयर की पेटियां भरी हुई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।