पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग-2024 की प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई। टीम को उसी के होमग्राउंड पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 60 रनों से हराया। पंजाब इस सीजन में लीग राउंड से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी है। 2 दिन पहले हैदराबाद की लखनऊ पर जीत के साथ हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस बाहर हो गई थी। गुरुवार को RCB ने PBKS को सीजन में दूसरी बार हराया। यह बेंगलुरु की लगातार चौथी जीत है। इस जीत से 10 अंक के साथ पॉइंट टेबल के 7वें नंबर पर आ गई है। इसी के साथ टीम ने अपने प्लेऑफ में प्रवेश करने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। अब बेंगलुरु को आखिरी दोनों मैच जीतने होंगे। इसके बावजूद अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। RCB ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। यह धर्मशाला के मैदान पर सबसे बड़ा IPL स्कोर है। रन चेज में पंजाब 17 ओवर में 181 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 47 बॉल पर 92 रन बनाए।
