यूके बेस्ड पंजाबी सिंगर बलविंदर सफरी का मंगलवार को निधन हो गया है. दरअसल, कुछ दिनों से सिंगर अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया था, लेकिन घर आने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. बलविंदर सफरी 63 साल के थे. दिवंगत सिंगर को ‘भांगड़ा स्टार’ के नाम से जाना जाता था. इन्होंने कई हिट गाने दिए. इनमें ‘ओ छन मेरे मखना’, ‘पाओ भांगड़ा’, ‘गल सुन कुड़िए’ और ‘नचदिनू’ जैसे पॉपुलर हिट सॉन्ग्स शामिल हैं. पंजाबी इंडस्ट्री में बलविंदर सफरी के जाने से शोक की लहर दौड़ गई है. दिलजीत दोसांझ, गुरु रंधावा, गुरदास मान और नीरू बाजवा ने सिंगर को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट शेयर की है.
ANI के मुताबिक, बलविंदर सफरी को Wolverhampton के न्यू क्रॉस अस्पताल में भर्ती किया हुआ था. अप्रैल 2022 में इन्हें दिल से जुड़ी समस्याओं की शिकायत हुई थी. इनकी तीन बायपास सर्जरी भी हो चुकी थीं. इसके बाद ब्रेन डैमेज होने के चलते यह कोमा में चले गए थे. करीब 86 दिन अस्पताल में बिताने के बाद बलविंदर सफरी को डिस्चार्ज कर दिया गया था. वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे थे, लेकिन मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.
सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
गुरु रंधावा ने सिंगर बलविंदर सफरी को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट में लिखा, “हम आपका म्यूजिक चेरिश करेंगे. आपने जो पंजाबी म्यूजिक में योगदान दिया है, वह अद्भुत रहा है. आपकी आत्मा को शांति मिले. अलविदा सर बलविंदर सफरी.” वहीं, बलविंदर सफरी की फोटोज शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “वाहेगुरु बलविंदर सफरी जी.” गुरदास मान ने भी बलविंदर सफरी की फोटो शेयर कर ‘सफरी जी’ लिखा और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
बलविंदर सफरी के जाने से पंजाबी इंडस्ट्री सदमे में आ गई है. मई के महीने में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पंजाब के मनसा क्षेत्र में उनपर चार लोगों ने गोलियां बरसाईं. वह अपने दोस्तों संग घर जा रहे थे. सिद्धू मूसेवाला को पंजाब पुलिस की ओर से सिक्योरिटी दी हुई थी. करीब 424 लोगों से यह सिक्योरिटी वापस ले ली गई. इसके अगले ही दिन सिद्धू मूसेवाला पर यह अटैक हुआ था. सिद्धू मूसेवाला ने पिछले साल ही कॉन्ग्रेस पार्टी ज्वॉइन की थी.