पंजाब : अमृतसर गुरु नानक यूनिवर्सिटी में छात्र पूरी रात बैठे धरना में, लॉ की छात्रा का आरोप- गार्ड ने थप्पड़ मारा

राष्ट्रीय

पंजाब के अमृतसर जिले की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (GNDU) में देर रात स्टूडेंट्स और सुरक्षा गार्ड्स के बीच जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि एक गार्ड ने रात को लॉ विभाग में PHD कर रही एक छात्रा को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद स्टूडेंट्स देर रात ही यूनिवर्सिटी के गेट पर प्रदर्शन करते हुए बैठ गए। पूरी रात चला प्रदर्शन स्टूडेंट्स ने इंक्वायरी के आश्वासन और गार्ड को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किए जाने के बाद खत्म किया।

छात्रा ने बताया था कि वह देर शाम को जैसे ही हॉस्टल जाने के लिए यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर पहुंची तो सिक्योरिटी गार्ड द्वारा उससे पहचान पत्र मांगा गया। जब उसने पहचान पत्र दिखाया तो उसकी डेट एक्सपायर होने के कारण सिक्योरिटी गार्ड उससे बहस करने लगा। जब उसने मोबाइल पर नए पहचान पत्र की सॉफ्ट कॉपी दिखाई तो उसने उसका मोबाइल छीन लिया। इस पर दोनों में बहस हो गई और गार्ड ने उसे थप्पड़ मार दिया।

रात भर गेट पर बैठे रहे स्टूडेंट्स
छात्रा ने इसकी जानकारी अपने सहयोगियों को दी, जिसके बाद सभी हॉस्टलों के स्टूडेंट्स मुख्य गेट पर इकट्ठे हो गए। स्टूडेंट्स ने इसकी शिकायत लिखित रूप से वाइस चांसलर कार्यालय में भी दी है। जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन व स्टूडेंट्स के बीच रातभर कई बैठकें हुई।

सुरक्षा गार्ड को हटाने की मांग
यूनिवर्सिटी में चल रहा प्रोटेस्ट पूरी रात जारी रहा। स्टूडेंट्स पूरी रात सुरक्षा गार्ड को बर्खास्त करने की मांग करते हुए धरने पर बैठे रहे। सुबह बैठक में स्टूडेंट्स व यूनिवर्सिटी प्रशासन के बीच जांच को लेकर सहमति बन गई। वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन भी सुरक्षा गार्ड को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने पर राजी हो गया। जिसके बाद स्टूडेंट्स ने धरना उठा लिया है।