बठिंडा के भुच्चो मंडी में हाईवे पर एक चलते ट्रक को अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। वहीं, राहगीरों ने ट्रक में बैठे ड्राइवर को सही सलामत बाहर निकाल लिया था। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रक में लगी आग पर तुरंत काबू पा लिया था।
मौके पर पहुंची बठिंडा पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार को सुबह की है। जब ट्रक चालक बठिंडा के भुच्चो मंडी के पास पहुंचा तो अचानक ट्रक से धुआं निकलना शुरू हो गया और एक दम से आग लग गई।
घटना में ट्रक बुरी तरह से जल गया था। गनीमत रही की आग डीजल टैंक तक नहीं पहुंच पाई। वरना हादसा बड़ा हो सकता था। अब मामले में आगे की जांच जारी है।