अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को आ रही है जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे एक्साइटमेंट लेवल और भी बढ़ता जा रहा है. फिल्म का 17 नवंबर को ट्रेलर आने वाला है, जो पटना में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, यूएस में काफी पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है. रिलीज से 21 दिन पहले ही यूएस प्री सेल्स में ‘पुष्पा 2’ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ यूएस प्री सेल्स में अबतक 27 हजार टिकट बेच चुकी है. वहीं 750 हजार डॉलर का बिजनेस कर लिया है. जल्द ही ‘पुष्पा 2’ यूएस प्री सेल्स से 1 मिलियन डॉलर का आंकड़ा भी छू लेगी. ऐसी उम्मीद है कि ट्रेलर आने से पहले ही ऐसा हो जाएगा. फिल्म को रिलीज होने में पूरे 21 दिन बचे हैं लेकिन यूएस प्री-सेल्स में फिल्म ने दूसरी फिल्मों के मुकाबले जबरदस्त कलेक्शन कर लिया है. जब प्रभास की ‘सलार’, ‘कल्कि 2898 एडी’ और जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ की प्री-सेल्स शुरू हुए थे, तो काफी हाइप थी. लेकिन ‘पुष्पा 2’ ने अपने आगे किसी को टिकने ही नहीं दिया.
