Pushpa 2 Box Office : ‘पुष्पा 2’ ने तोड़े रिकॉर्ड, भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा पार, दुनियाभर में 800 करोड़

मनोरंजन

अल्लू अर्जुन की मेगा-ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा 2 : द रूल’ का पहला वीकेंड धमाकेदार रहा. फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई है. ‘पुष्पा 2’ ने प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ को पछाड़कर ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर 2024 में किसी भारतीय फिल्म के लिए सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड हासिल किया है, साथ ही वैश्विक स्तर पर किसी भारतीय फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा वीकेंड भी हासिल किया है. इतना ही नहीं फिल्म ने 4 दिनों में दुनियाभर में 800 करोड़ का आंकड़ा पार किया है और भारत में 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. ‘पुष्पा 2’ अपने 4 दिनों के वीकेंड में 19 मिलियन डॉलर से ज्यादा (161 करोड़ से अधिक ग्रॉस) की कमाई करेगी, जो कल्कि के 17.75 मिलियन डॉलर (150 प्लस करोड़ ग्रॉस) को पीछे छोड़ देगी. यह संभवतः साल का नंबर 1 वीकेंड ग्रॉसर के रूप में इस साल का समापन करेगी जो अल्लू अर्जुन के करियर में पहली बार होगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की एक्शन फिल्म पुष्पा 2 ने वीकेंड पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सुकुमार निर्देशित इस फिल्म ने चौथे दिन भारत में सभी भाषाओं में कुल 141 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसमें हिंदी वर्जन में इसने 85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके परिणामस्वरूप हिंदी सिनेमा के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा दिन रहा. 4 दिनों के बाद पुष्पा 2 का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 529.72 करोड़ रुपये हो गए हैं वीकेंड ट्रेंड यह भी पुष्टि करता है कि ‘पुष्पा 2’ का हिंदी वर्जन श्रद्धा कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्त्री 2’ (585 करोड़ रुपये) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी और अब तक की नंबर 1 हिंदी फिल्म बन जाएगी.
‘पुष्पा 2’ ने ना सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. ‘पुष्पा 2’ का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का यह ऐतिहासिक पहला वीकेंड है, जो किसी भी भारतीय फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन है यह पहले सप्ताह में ही 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है, या फिर दूसरे वीकेंड में भी 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. अगर यह अनुमान सही साबित हुआ तो यह कल्कि के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली 2024 की दूसरी भारतीय फिल्म बन जाएगी.