पुतिन ने किया वार… छिड़ जाएगा न्यूक्लियर वॉर, मॉस्को को सबक सिखाएगा NATO

अंतरराष्ट्रीय

पुतिन की लगातार चेतावनियों के बीच NATO ने बड़ी तैयारी शुरू कर दी है दावा ये किया जा रहा है कि NATO रूस पर न्यूक्लियर अटैक कर सकता है. यह दावा कोई और नहीं बल्कि पुतिन के ही एक भरोसेमंद अधिकारी ने किया है. इस बात की संभावना इसलिए भी बढ़ गई हैं, क्योंकि पिछले कई दिनों से दोनों देशों में हाइब्रिड युद्ध छिड़ा हुआ है. पौलेंड ने आग में घी का काम करते हुए रूस के राजदूत पर पाबंदियां भी लगा दी हैं यूक्रेन को लेकर NATO और रूस में ठनी हुई है. पिछले दिनों राष्ट्रपति पद की पांचवीं बार शपथ लेने के बाद पुतिन ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि अगर NATO अपनी जिद पर अड़ा रहा तो अच्छा नहीं होगा. रूस की संप्रभुता पर आंच आई तो वह कुछ भी कर सकते हैं. इसके ठीक बाद ही पुतिन ने न्यूक्लियर ड्रिल का आदेश दिया था. अब NATO ने भी इस तरह की ड्रिल शुरू कर दी है. खुद रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस के डिप्टी डायरेक्टर और देश की सीमा सुरक्षा सेवा के प्रमुख व्लादिमीर कुलिशोव ने एक इंटरव्यू में ये दावा किया है. अगर इस दावे को सच मान लिया जाए तो ये तय है कि आने वाला वक्त दुनिया में एक बड़ी जंग लेकर आएगा.

रूस की सीमा के नजदीक नाटो की खुफिया गतिविधियां बढ़ गई हैं. सेना ने ड्रिल शुरू कर दिया है. NATO कई पहलुओं पर रूस के खिलाफ साजिश कर रहा है. परमाणु हमले तक की योजना बनाई जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि नाटो की वजह से ही यूक्रेन पर संकट बढ़ता जा रहा है. यह रूस के खिलाफ एक छद्म युद्ध की तरह है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यही रवैया जारी रहा तो फिर नाटो को भयंकर परिणाम झेलना होगा. नाटो सैन्य गुट रूस के साथ सीधे टकराव में शामिल होता जा रहा है. इसका मतलब नाटो गलतफहमी में है. नाटो महासचिव जेम्स स्टोलटेनबर्ग द्वारा यूक्रेन द्वारा पश्चिमी हथियारों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हटाने की वकालत के जवाब में दिमित्री ने कहा कि NATO का जो रुख होगा रूस उसी तरह से जवाब देगा. पेस्कोव ने कहा नाटो तनाव को बढ़ा रहा है, वह युद्ध जैसी बयानबाजी कर हमें डराने और धमकाने की कोशिश कर रहा है