हरिद्वार में निकला 17 फीट लंबा अजगर, वन विभाग टीम ने किया रेस्क्यू

उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब नेहंदपुर टोका गांव में एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बमुश्किल अजगर को काबू में किया और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

लक्सर के नेहंदपुर टोका गांव में बलविंदर सिंह और प्रीतम सिंह के मकान के आंगन में विशालकाय अजगर दिखाई दिया। अजगर के दिखने की खबर जैसे ही गांव में फैली तो लोग दौड़ते हुए उनके घर तक पहुंच गए। आंगन में आराम फरमा रहे अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान किसी ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। जिस पर वन विभाग के अधिकारियों ने पहुंच कर अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद काबू किया। 17 फीट लंबे इस अजगर को देखकर हर कोई हैरान था। इसे काबू में करने के लिए वन विभाग के स्नेक रेस्क्यू टीम कर्मचारियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।

अजगर को रेस्क्यू करने के बाद उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया। अजगर को रेस्क्यू करने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में वन कर्मियों की निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि भविष्य में ग्रामीणों या अजगर दोनों के लिए कोई खतरा न हो। वन क्षेत्राधिकारी ने लोगों से अपील की है कि अजगर या अन्य कोई वन्य जीव दिखाई दे तो तुरंत वन अधिकारियों को सूचित करें, जिससे कि समय रहते उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा जा सके और जनता की सुरक्षा भी की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *