इजरायल से जारी जंग के बीच आतंकी संगठन हमास को बड़ा झटका लगा है. एक ओर इजरायल हमास के नेताओं को चुन-चुनकर मार रहा है तो अब दूसरी ओर मिडिल ईस्ट के कई देश भी हमास से नाता तोड़ने में लग गए हैं. अब कतर ने हमास के नेताओं को देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है कतर ने अपनी नीति में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए अमेरिका के दबाव के बाद आतंकवादी समूह हमास के नेताओं को देश छोड़ने को कहा है. एक अनाम अधिकारी के हवाले से बताया कि यह अनुरोध कथित तौर पर अमेरिकी अधिकारियों के साथ गहन चर्चा के बाद लगभग 10 दिन पहले किया गया था. कतर ने 2012 से दोहा में हमास के राजनीतिक कार्यालय की मेजबानी की है, जब सीरिया के गृहयुद्ध ने उसे दमिश्क में अपना आधार छोड़ने के लिए मजबूर किया था, और अमेरिका ने कतर से फिलिस्तीनी समूह के साथ संचार का एक चैनल खोलने के लिए कहा था.
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के हवाले से बताया कि अमेरिका ने कतर को सूचित किया है कि दोहा में हमास की उपस्थिति अब और स्वीकार्य नहीं है और उन्हें वहां से चले जाना चाहिए, क्योंकि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह ने संघर्ष विराम और बंधक समझौते पर पहुंचने के हालिया अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है अमेरिका और मिस्र के साथ-साथ कतर भी गाजा में साल भर से चल रहे संघर्ष को रोकने के लिए असफल वार्ताओं में एक प्रमुख हिस्सा रहा है. हमास ने अक्टूबर के मध्य में वार्ता के सबसे हालिया दौर में अल्पकालिक युद्ध विराम योजना को अस्वीकार कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप कोई समझौता नहीं हुआ.
मुस्लिम देश कतर की बड़ी कार्रवाई!
तुरंत निकलो ! कतर ने हमास के नेताओं को दिया देश छोड़ने का अल्टीमेटम!
हमास के कई बड़े नेता कतर की राजधानी दोहा में रहते हैं।
हमास के नेताओं को एक बड़ा झटका लगा है, कतर ने हाल में ही अमेरिका के अनुरोध के बाद हमास के नेताओं को अपने देश से बाहर… pic.twitter.com/P9w59cDpyB
— Panchjanya (@epanchjanya) November 9, 2024