राधिका खेरा ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा, बोली – मुझे कमरे में बंद किया, चीखती-चिल्लाती रही

क्षेत्रीय राजनीति

छत्तीसगढ़ :  कांग्रेस से इस्तीफा देकर राधिका ने कहा – आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूँ व अपने पद से इस्तीफ़ा दे रही हूँ। हाँ मैं लड़की हूँ और लड़ सकती हूँ, और वही अब मैं कर रहीं हूँ। अपने व देशवासियों के न्याय के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूँगी। कांग्रेस पार्टी के नेता इतने पर उतर आए की राधिका की बेइज्जती कर उसका वीडियो बनाया उसे कमर में बंद कर दिया। राधिका खेड़ा ने कहा कि राजीव भवन में मुझे बंद किया गया। मैं चीखती-चिल्लाती रही। राहुल गांधी की यात्रा के दौरान मुझे शराब ऑफर की गई। लगातार अपमानित किया गया। मुझे डिबेट में रोका गया। मुझे गालियां दी गई। भूपेश बघेल ने मुझे कहा छत्तीसगढ़ छोड़ दो। कांग्रेस के किसी बड़े नेता ने फोन नहीं उठाया।

राधिका खेड़ा का ट्वीट, बोलीं – भूपेश बघेल का असली चेहरा सामने लाऊंगी राधिका ने कहा – खुलासा करूंगी… लोकसभा चुनाव के बीच इस वक्त कांग्रेस पार्टी को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पार्टी की प्रवक्ता के साथ पार्टी के ही दिग्गज नेताओं ने गाली-गलौज कर बदसुलूकी की। पुरुष मानसिकता से पीड़ित राधिका खेरा सुशील आनंद के द्वारा प्रताड़ित होने के बाद न्याय की गुहार लगाती रही पर किसी ने एक नहीं सुनी। प्रताड़ित होने के बाद राधिका खेरा ने सोशल मीडिया में कहा था कि, खुलासा करूंगी… भूपेश बघेल के लिए कहा कि, ‘दुशील’ को लेकर ‘कका’ का मोह एक लड़की की इज़्ज़त से बढ़कर है…. राधिका के ट्वीट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुए, फिर भी पार्टी ने राधिका की न मदद की ना ही मामले में अब तक कार्रवाई की गई है। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि, सबसे पुरानी और राष्ट्रीय पार्टी में महिला के साथ दुर्व्यवहार किया गया और नेत्री न्याय के लिए ठोकरे खा रही है। हालांकि, मामले में कांग्रेस के प्रदेश पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने दोनों से पूछताछ की है।

राधिका खेरा कांग्रेस नेत्री है। वह में राधिका कई पदों पर रह चुकीं है। राधिका छत्तीसगढ़ की राजनीति में ज्यादा सक्रीय है, तेज तर्रार प्रवक्तओं में राधिका की गिनती होती है। राधिका खेरा कांग्रेस की राष्ट्रिय मीडिया समन्वयक भी रह चुकीं है। कांग्रेस की राष्ट्रिय सचिव और सोशल मीडिया प्रमुख के पद पर भी थीं। पार्टी के नातों द्वारा किए दुर्रव्यवहार से राधिका ने कांग्रेस पार्टी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।