लखनऊ के चौधरी चरण सिंह (अमौसी) एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव लीक हुआ है। 2 कर्मचारी बेहोश हो गए हैं। NDRF-SDRF टीम पहुंच गई है। 1.5 किमी का एरिया खाली कराया गया है। टर्मिनल 3 पर लखनऊ से गुवाहाटी जा रहे विमान में एक बॉक्स में कैंसर की दवाएं भेजी जा रही थीं। लगेज स्कैनर से जांच के दौरान बीप सुनाई दी। कैंसर की दवा का बॉक्स खोल दिया गया। उसको सुरक्षित करने में जिस रेडियो एक्टिव मटेरियल का इस्तेमाल होता है वो लीक हो गया। मौके पर दो कार्गो कर्मचारी बेहोश हो गए, यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। टर्मिनल 3 खाली कराकर सीआईएसएफ और एनडीआरएफ को सौंप दिया गया है। एयरपोर्ट प्रवक्ता ने कैंसर की दवा से इसके लीक होने की पुष्टि की है।
🔘रेडियोएक्टिव मेटेरियल लीक होने से मचा हड़कंप
🔘एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव मेटेरियल हुआ लीक
🔘एयरपोर्ट पर दो कार्गो कर्मचारी हुए बेहोश
🔘पुलिस ने खाली कराया 1.5 KM का एरिया@lkopolice #Airport pic.twitter.com/EvvshL3Jls
— JMD NEWS (@jmdnewsflash) August 17, 2024