रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फिर उठाईगिरी गैंग सक्रिय हो गया है। यहां बदमाशों ने बुधवार को एक इंजिनियर को उठाई गिरी का शिकार बनाया है। बदमाश दिनदहाड़े सरेराह इंजीनियर के हाथ से नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बैग में करीब 3 लाख रुपए थे। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार हिताची पेमेंट सर्विसेस के एटीएम मशीन इंजीनियर नितिन राठौर मरीन ड्राइव स्थित ICICI बैंक से पैसे निकालकर बाइक से जा रहा था। इस दौरान कैनाल रोड पर अज्ञात उठाईगिरों ने नितिन को बाइक के पार्ट्स गिर जाने का झांसा देकर नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बैग में करीब 3 लाख रुपए थे। वहीं इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दो आरोपी दिखाई दे रहे हैं। 2 संदिग्धों की तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है।