नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की सख्ती और छापेमारी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान आया है. राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि ईडी के जरिए नेशनल हेराल्ड की जांच डराने वाली रणनीति का हिस्सा है. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते हैं. उनको जो करना है, कर लें. वो सोचते हैं कि दबाव डालकर हमें चुप किया जा सकता है. लेकिन हम पर कुछ फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि देश की रक्षा करने, लोकतंत्र की रक्षा करने, देश में भाईचारे को कायम रखने के लिए काम करते रहेंगे.
राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदी जी और अमित शाह जो देश में कर रहे हैं, वह लोकतंत्र के खिलाफ है. हम इसके विरोध में खड़े रहेंगे. राहुल ने कहा कि भागने की बात वो लोग कर रहे हैं. हमारा काम देश की रक्षा करना, लोकतंत्र की रक्षा करना हैं. देश में एकता को कायम रखना है और वो हम करते रहेंगे.
कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद ईडी नेशनल हेराल्ड केस में लगातार छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में 3 अगस्त को यंग इंडियन का दफ्तर सील कर दिया गया था. यह दफ्तर हेराल्ड हाउस के परिसर में ही है.
यंग इंडियन का दफ्तर सील होने के बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें जयराम रमेश, अजय माकन और अभिषेक मनु सिंघवी शामिल हुए थे. उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस मुख्यालय के साथ-साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घरों को पुलिस ने घेर लिया था.
अजय माकन ने आरोप लगाया था कि 5 अगस्त को कांग्रेस महंगाई के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाली थी. इसके बाद ही कांग्रेस मुख्यालय और राहुल-सोनिया के घरों को पुलिस ने घेर लिया.
प्रेस कांफ्रेंस में अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि केंद्र सरकार चाहती है कि महंगाई की बात ना हो. भय का माहौल बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा था कि देश की सबसे पुरानी पार्टी, कांग्रेस पार्टी के साथ आतंकी के तरह ट्रीट किया जा रहा है.
इससे पहले ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में 2 अगस्त को दिल्ली और कोलकाता समेत 12 जगहों पर छापेमारी की थी. ईडी ने दिल्ली स्थित National Herald के दफ्तर पर भी छापेमारी की थी. ईडी चौथी मंजिल पर स्थित पब्लिकेशन ऑफिस पहुंची थी.