राहुल बोले- कंगना का बयान किसान विरोधी नीति का सबूत, कंगना ने कहा था- प्रोटेस्ट में रेप-मर्डर हुए

राष्ट्रीय

किसान आंदोलन के दौरान रेप-मर्डर होने के कंगना रनोट के बयान पर विपक्ष हमलावर है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कल सोमवार को कहा- भाजपा सांसद द्वारा किसानों को बलात्कारी और विदेशी ताकतों का नुमाइंदा कहना भाजपा की किसान विरोधी नीति और नीयत का सबूत है। अन्नदाताओं के मान-सम्मान पर हमला करने से किसानों से किया गया मोदी सरकार का धोखा छिप नहीं सकता। इससे पहले भाजपा ने एक्ट्रेस-सांसद कंगना रनोट के बयान से खुद को अलग कर लिया। भाजपा की प्रेस रिलीज जारी की। इसमें लिखा- पार्टी कंगना के बयान से असहमत है। उन्हें पार्टी के नीतिगत मुद्दों पर बोलने की इजाजत नहीं है। वे पार्टी की तरफ से बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं। भाजपा ने कंगना को हिदायत दी है कि वे इस मुद्दे पर आगे कोई बयान न दें।

कंगना ने कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं। अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता। किसान बिल को वापस ले लिया गया वर्ना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी। वे देश में कुछ भी कर सकते थे।