राहुल ने कहा- RSS सभी संस्थाओं पर कंट्रोल चाहता है, चुनाव आयुक्त को मोदी- शाह चुनना चाहते हैं
राहुल गांधी ने आज मंगलवार को लोकसभा में चुनाव सुधार (SIR) पर कहा कि RSS और BJP देश की संस्थाओं पर कब्जा कर रही है। इनमें चुनाव आयोग, ईडी, ED, सीबीआई, आईबी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट शामिल हैं। इससे साफ है कि बीजेपी चुनाव आयोग को डायरेक्ट कर रही है। इससे लोकतंत्र को नुकसान हो रहा है।
राहुल ने 3 मांग की, कहा- EVM देखने दी जाए
मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट सभी राजनीतिक दलों को चुनाव से एक महीने पहले दी जानी चाहिए।. CCTV फुटेज डिस्ट्रॉय करने का नियम भी बदला जाना चाहिए। हमें ईवीएम देखने के लिए दी जाए। वोट चोरी एंटी नेशनल काम है। हम महान लोकतंत्र हैं। सरकार चुनाव सुधार नहीं चाहती. राहुल ने 3 सवाल पूछे, कहा- बीजेपी चुनाव आयोग को डायरेक्ट कर रही. चुनाव आयुक्त की नियुक्ति से CJI को क्यों हटाया गया। दिसंबर 2023 में कानून बदला कि चुनाव आयोग को दंडित नहीं किया जा सकता। ऐसा क्यों किया। चुनाव के 45 दिन बाद CCTV फुटेज क्यों डिलीट किए गए।
