कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में AICC मुख्यालय में अपना 54वां जन्मदिन मनाया

राष्ट्रीय

कांग्रेस नेता और रायबरेली से नवनिर्वाचित सांसद राहुल गांधी आज यानी बुधवार 19 जून को अपना 54वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर राहुल अपनी बहन और पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल और अन्य नेता भी मौजूद रहे. राहुल गांधी के जन्मदिन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए. उन्होंने पार्टी हेडक्वार्टर और 10 जनपथ के आसपास शुभकामनाओं के होर्डिंग्स और बैनर लगाए हैं. वहीं पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचने पर राहुल का फूलों के साथ जोरदार स्वागत किया गया. हाथों में बैनर लिए कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया पर राहुल के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि प्यारे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं. इसके आगे उन्होंने लिखा कि हमेशा मेरे दोस्त, मेरे सहयात्री, मार्गदर्शक, दार्शनिक और नेता. हमेशा चमकते रहो.