राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर आएंगे छत्तीसगढ़, आमसभा को करेंगे संबोधित

क्षेत्रीय

कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरान पर दो दिनों प्रदेश में आयोजित सभाओं और रैलियों में शामिल होंगे। आगामी 28-29 अक्टूबर को राहुल कोंडागांव, कांकेर और कर्वधा जिले की जनसभाओं में शामिल होंगे। तीनों से घोषित कांग्रेस के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार भी करेंगे।

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की रैलियों में प्रदेशभर के जिलों से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचेंगे।

प्रस्तावित दौरे के मुताबिक राहुल गांधी कोंडागांव जिले के फरसगांव में आमसभा को संबोधित करेंगे। वहीं वे कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में भी आमसभा में शामिल होंगे। साथ ही कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में और कर्वधा में उनकी जनसभा होगी। साथ ही बताया ये गया है कि राहुल गांधी प्रदेश के बड़े नेताओं के साथ चुनावी चर्चा करने के लिए बैठक भी ले सकते हैं।