लोकसभा नेता विपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी को नया आवास दे दिया गया है. अब राहुल गांधी का बंगला सुनहरी बाग रोड पर बंगला नंबर 5 होगा. अपने नए टाइप 8 बंगले को लेकर राहुल गांधी ने भी मंजूरी दे दी है. इससे पहले वायनाड से उनकी सांसदी जाने के बाद उनका 12 तुगलक लेन वाले घर को घर को छीन लिया गया था. सांसदी बहाल होने के बाद भी राहुल गांधी ने इस बंगले को वापस नहीं लिया था. सांसदी बहाल के बाद बंगला न लेने पर राहुल गांधी ने कहा था कि ‘पूरा भारत ही मेरा घर है.’ रायबरेली सांसद बनने के बाद उन्होंने अपने नए बंगले के लिए हामी भर ली है. बंगला आवंटित होने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बंगले का मुआयना करने पहुंची हैं. राहुल गांधी का सुनहरी बाग रोड का नया घर संसद से करीब 2.5 किमी की दूरी पर है. जबकि इससे पहले 12 तुगलक लेन वाला घर संसद से करीब 4 किमी की दूरी पर था. उनके इस नए बंगले को देखकर उनके समर्थक काफी खुश हैं. उनके समर्थक ने बंगले की वीडियो ट्वीट करते हुए एक्स पर लिखा, “मुहब्बत की दुकान का नया पता सुनहरी बाग रोड पर बांगला नंबर 5.”
दिल्ली के सुनहरी बाग रोड बँगला नम्बर – 5 अब देश के राजनीति का नया केंद्र होगा।यह बँगला नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी को एलाट लिया गया है। pic.twitter.com/5q9K3mh6in
— Suresh Singh (@sureshsinghj) July 26, 2024