छत्तीसगढ़ : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ओडिसा के रास्ते छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रही है। उनकी सभास्थल पर कई अव्यवस्था देखने को मिल रही है। वीआईपी गेट में एंट्री को लेकर नेताओं और सुरक्षाकर्मियों से विवाद होने लगा। ऐसे में पूर्व विधायक वीआईपी गेट के पास धरने पर बैठ गए।
ओडिसा सीमा के पास रेंगलपाली में राहुल गांधी की सभा है और यहां कई कांग्रेस के दिग्गज नेता आए हुए हैं लेकिन वीआईपी गेट में एंट्री उन्हीं को दी जा रही है जिनका नाम है। ऐसे में सबसे पहले सुरक्षा कर्मियों ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा को रोका इसके बाद वे किसी तरह अंदर गए लेकिन बाद में कई पूर्व विधायकों कई प्रदेश पदाधिकारियों के नाम भी नहीं थे। जिन नेताओं को गेट पर एंट्री नहीं मिली वे बाहर नेताओं को कोसते नजर आए। सारंगढ़ के पूर्व विधायक पद्मा मनहर, महिला कांग्रेस के प्रदेश सचिव नैना गबेल को एंट्री नहीं मिल रही थी। इसी बीच रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक की भी सुरक्षा कर्मियों से बहस हो गई और वे गेट के सामने धरने पर बैठ गए। बाद में किसी तरह मामला शांत हुआ।