लोकसभा में राहुल गांधी नहीं बनना चाहते नेता प्रतिपक्ष !

राजनीति राष्ट्रीय

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष नहीं बनना चाहते हैं। जबकि पार्टी के तमाम नेता उन्हें निम्न सदन में नेता प्रतिपक्ष बनाने के मूड़ में है। दिल्ली में आयोजित हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने पर प्रस्ताव पास हुआ था। लेकिन अभी तक सांसद राहुल गांधी ने हामी नहीं भरी है। ना ही कोई जवाब दिया है। राहुल की खामोशी को कांग्रेस के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है।

राहुल गांधी फिलहाल पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने पर फोकस करना चाहते हैं। राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता नहीं बनते हैं तो कई नेताओं के नाम नेता प्रतिपक्ष बनने की रेस में है। जिनमें प्रमुखता से केसी वेणुगोपाल, गौरव गोगोई, मनीष तिवारी, शशि थरूर और कुमारी शैलजा के नाम शामिल है।