बड़ी खबर : रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार

राष्ट्रीय

रायबरेली सीट से राहुल गांधी चुनावी मैदान में होंगे. रायबरेली सीट पर नामांकन दाखिल करने की आख़िरी तारीख़ आज यानी तीन मई है ये पहली बार है, जब राहुल गांधी रायबरेली सीट से चुनावी मैदान में होंगे. रायबरेली सीट पर बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. रायबरेली सीट पर साल 2004 से 2024 तक सोनिया गांधी सांसद रही हैं. इस बार सोनिया गांधी ने रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने का फ़ैसला किया था. सोनिया गांधी अब राज्यसभा सांसद हैं. वहीं अमेठी की सीट पर कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. अमेठी सीट पर बीजेपी की ओर से स्मृति इरानी मैदान में हैं. पिछली बार स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को अमेठी से हराया था.

कांग्रेस की लिस्ट आने के साथ ही ये स्पष्ट हो गया कि प्रियंका गांधी वाड्रा इस बार चुनावी मैदान में नहीं होंगी. ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वो इन चुनावों में अमेठी या रायबरेली से लड़ सकती हैं.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने अमेठी सीट पर किशोरी लाल शर्मा को उम्मीदवार बनाए जाने पर सोशल मीडिया पर लिखा, ”किशोरी लाल शर्मा जी से हमारे परिवार का वर्षों का नाता है. अमेठी, रायबरेली के लोगों की सेवा में वे हमेशा मन-प्राण से लगे रहे. उनका जनसेवा का जज्बा अपने आप में एक मिसाल है.”

प्रियंका ने लिखा, ”आज खुशी की बात है कि किशोरी लाल जी को कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से उम्मीदवार बनाया है. किशोरी लाल जी की निष्ठा और कर्तव्य के प्रति उनका समर्पण अवश्य ही उन्हें इस चुनाव में सफलता दिलाएगा.”

राहुल गांधी अमेठी सीट पर साल 2004 में सांसद चुने गए थे. इसके बाद वो इस सीट से लगातार सांसद चुने जाते रहे थे. लेकिन 2019 में बीजेपी की स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को इस सीट पर हरा दिया था. हालांकि 2019 लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़े थे और वहीं से जीतकर संसद पहुंचे थे.