‘राहुल गांधी को जान का खतरा है, कुछ लोग हमला करने की सोच रहे हैं’, संजय राउत ने किया बड़ा दावा

राष्ट्रीय

शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत ने एक चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि राहुल गांधी की जान को खतरा है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही है। राउत ने राहुल के खिलाफ भाजपा-शिवसेना विधायकों द्वारा की गई टिप्पणियों की निंदा करते हुए ये दावा किया। राउत ने राहुल गांधी के खिलाफ सत्तारूढ़ दलों के नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। शिवसेना यूबीटी नेता ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, ‘दिल्ली, लखनऊ और महाराष्ट्र के लोग एक ही भाषा बोल रहे हैं कि उनका (गांधी का) वही हश्र होगा, जो उनकी दादी (इंदिरा गांधी) के साथ-साथ उनके पिता (राजीव गांधी) का हुआ था। गृह मंत्री और प्रधानमंत्री कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, इसका मतलब है कि वे ऐसी टिप्पणी करने वाले लोगों के साथ हैं। संजय राउत ने कहा, ‘हम इसकी और इन दोनों नेताओं की चुप्पी की भी निंदा करते हैं। वह विपक्ष के नेता हैं और उनके पास कैबिनेट रैंक है। जब आपकी पार्टी के लोग उन पर हमला करने की बात करते हैं और आप चुप रहें। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आगे राउत ने दावा किया कि राहुल गांधी के खिलाफ साजिश है और उनकी जान को खतरा है। कुछ लोग उन पर हमला करने की सोच रहे हैं।