लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को बीजेपी नेताओं के द्वारा आतंकी कहने पर विपक्ष भड़क गया है. कांग्रेस सहित विपक्षी नेताओं ने बीजेपी के नेताओं पर निशाना साधा है कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा,’बीजेपी नेता राहुल गांधी को मारने की धमकी दे रहे हैं. राहुल गांधी के परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी है. बीजेपी ने भारत में राजनीति का स्तर गिरा दिया है. एक व्यक्ति ने नहीं, बल्कि कई बीजेपी नेता ने एक जैसी बात कही है. मतलब बीजेपी के सीनियर नेता का ही आदेश होगा. राहुल गांधी मरने की धमकी से डरने वाले नहीं हैं. हमें मार दीजिए, लेकिन हमारी आवाज बंद नहीं होगी. माकन ने आगे कहा,’बीजेपी के सहयोगी दल के विधायक ने राहुल की जुबान काटने वाले को 11 लाख देने की बात कही है. इन लोगों के खिलाफ हमने पुलिस को कारवाई करने के बारे में कहा है. 4 के खिलाफ शिकायत दी है. पूर्व विधायक बीजेपी, शिवसेना नेता राजस्थान से आए मंत्री और यूपी के मिनिस्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही है.’ वहीं, कांग्रेस के सीनियर नेता अशोक गहलोत ने कहा,’राहुल गांधी के परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी है. राहुल गांधी को आतंकी कहना ही पाप है. बीजेपी बकवास करती है. दुर्भाग्य है राहुल को आतंकी कहते हैं. बीजेपी के मंत्री नड्डा और मोदी सब चुप बैठे हैं. ये दुखद है.
इस मुद्दे पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत का भी बयान आया है. राउत ने कहा,’बीजेपी राहुल पर हमला करना चाहती है. ये लोग राहुल को आतंकी कह रहे हैं. इसके पीछे साजिश है. सारा विपक्ष राहुल के साथ खड़ा है. बीजेपी डर गई है, इसलिए ऐसी भाषा बोल रही है. रूस में विपक्ष को मार देते हैं और ऐसी प्रवृति ये लोग भारत में लाना चाहते हैं.