कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सीने में गोली मारने की धमकी..कांग्रेस पहुंची थाने, FIR की मांग
छत्तीसगढ़ : भाजपा केरल प्रवक्ता पिन्टू अमित महादेव द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी दिए जाने के कथित बयान ने सियासत गरमा दी है. कांग्रेस ने इसे हत्या की साजिश से जोड़ते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया और थाने में जाकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. पूर्व विधायक विकास उपाध्याय और शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को सिविल लाइन थाना पहुंचे. कांग्रेस का कहना है कि यह सिर्फ एक बयान नहीं, बल्कि हत्या की साजिश का संकेत है. विकास उपाध्याय ने कहा कि जैसे पश्चिम बंगाल में सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर माना थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी, उसी प्रकार इस मामले में भी कार्रवाई होनी चाहिए. अगर एफआईआर नहीं होती है, तो सिविल लाइन थाने का घेराव किया जाएगा.
उपाध्याय ने सवाल उठाते हुए कहा कि, ये लोग नाथूराम गोडसे की विचारधारा वाले लोग हैं. कहीं ये बयान उस सोच का ही विस्तार तो नहीं और क्या फिर से गांधी परिवार के सदस्य की हत्या की साजिश रची जा रही है?
