कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज केरल के वायनाड में अपनी बहन प्रियंका के लिए चुनावी रैली की। इस दौरान वे अपनी ट्रेडमार्क सफेद टीशर्ट में नजर आए, जिसके पीछे ‘I 🖤 वायनाड’ लिखा था। प्रियंका के साथ रैली करते हुए उन्होंने वायनाड के लोगों को ये टीशर्ट दिखाई। राहुल ने कहा कि वायनाड के लोगों ने उन्हें इतना स्नेह दिया कि उनकी पूरी राजनीति का दृष्टिकोण बदल गया। यहां आने के बाद उन्होंने राजनीति में ‘प्यार’ शब्द का इस्तेमाल शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि आपसे मिले प्यार के प्रति आभार जताने के लिए मैंने ‘आई लव वायनाड’ टीशर्ट पहनी है। राहुल गांधी के रायबरेली सीट चुनने के बाद वायनाड सीट से कांग्रेस ने प्रियंका को कैंडिडेट बनाया है। यह प्रियंका गांधी का पहला लोकसभा चुनाव होगा। उनका मुकाबला भाजपा की नाव्या हरिदास से होगा। वायनाड में 13 नवंबर को चुनाव है। रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा।
नेता प्रतिपक्ष @RahulGandhi आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रोड शो में हिस्सा लेने वायनाड पहुंचे।
राहुल गांधी ने I Love Wayanad लिखी हुई Tshirt पहन रखी है 👇👇 👇 pic.twitter.com/cMqIF0qnfF
— Jitega India 🇮🇳 (@Jitega_India) November 11, 2024
राहुल ने कहा कि जब मैंने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी, तो यह एक राजनीतिक यात्रा थी, लेकिन यात्रा के दौरान मैंने महसूस किया कि मैं लोगों को गले लगा रहा हूं, वे मुझसे कह रहे हैं कि वे मुझे प्यार करते हैं, और मैं भी उनसे प्यार का इजहार कर रहा हू। कई सालों तक मैंने राजनीति में ‘प्यार’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था। लेकिन वायनाड आने के बाद मैंने इस शब्द का इस्तेमाल शुरू किया। नफरत और गुस्से का मुकाबला करने का एकमात्र हथियार प्यार और स्नेह है। राहुल ने कहा कि वायनाड आना हमेशा एक खुशी की बात होती है। मैं यहां प्रचारक के तौर पर आया हूं, उम्मीदवार के तौर पर नहीं।आपके अनौपचारिक सांसद के रूप में खुद को सम्मानित महसूस करता हूं। जब भी मैं यहां आता हूं, मुझे सच में खुशी महसूस होती है।