बड़ी खबर : मुंबई में पारले ग्रुप के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

राष्ट्रीय

महाराष्ट्र : मुंबई में पारले ग्रुप पर इनकम टैक्‍स विभाग ने छापेमारी की है पारले ग्रुप Parle-G, मोनाको और अन्‍य ब्रांड नेम से बिस्‍कुट बेचने वाली फर्म है. मुंबई में कंपनी के कई स्‍थानों पर छापेमारी की जा रही है, जो सुबह से ही चल रही है. आयकर विभाग की फॉरेन असेट यूनिट और मुंबई की इनकम टैक्‍स इन्‍वेस्टिगेशन विंग की ओर से सर्च किया जा रहा है. हालांकि यह सर्च क्‍यों हो रहा है? इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है. छापेमारी पूरी होने के बाद इसके पीछे के कारणों का खुलासा हो सकता है. फिलहाल इनकम टैक्‍स विभाग कंपनी के दस्‍तावेज खंगालने में जुटा हुआ है पारले की शुरुआत देश को आजादी मिलने से पहले साल 1929 में हुई थी. पारले-जी का कॉम्बिनेशन सबसे ज्यादा फेमस हुआ करता था