Raigarh News : भीषण सड़क हादसा 2 बाइक की आमने सामने से टक्कर, 5 साल की बच्ची सहित 3 की मौत

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शुक्रवार की शाम NH-49 पर 2 बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य घायल हैं, जिनकी हालत नाजुक बातई जा रही है। पूरा मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक NH-49 ओडिशा मार्ग पर ग्राम मिडमिडा के पास हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में मौके पर एक 5 साल की बच्ची समेत दो लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार लहंगापाली और गढउमरिया गांव के रहने वाले थे।

राहगीरों ने बताया कि भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि आवाज दूर तक सुनाई दी। वहीं घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।