रायगढ़ : एसडीएम कार्यालय का बाबू रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, दो लाख की थी डिमांड
भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रायगढ़ जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बिलासपुर एसीबी की टीम ने छापामार कार्रवाई की। धरमजयगढ़ एसडीएम कार्यालय में पदस्थ एक बाबू को जमीन रजिस्ट्री से जुड़े मामले में गलत तरीके से शिकायत को नष्ट करने के एवज में दो लाख रुपये की रिश्वत की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी बाबू अनिल कुमार चेलक को रंगेहाथ पकड़ा गया है। मामले की शुरुआत धरमजयगढ़ क्षेत्र के अमलीटिकरा निवासी राजू कुमार यादव की शिकायत से हुई। राजू कुमार ने एसीबी बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने ग्राम अमलीटिकरा में एक जमीन खरीदी थी, जिसकी रजिस्ट्री और नामांकरण भी उसके नाम से हो चुका था। इसी बीच, एसडीएम कार्यालय का बाबू अनिल कुमार चेलक ने राजू कुमार से संपर्क किया और कहा कि खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री गलत तरीके से हुई है और इस मामले में उसके व विक्रेता के खिलाफ एक शिकायत दर्ज है।
बाबू चेलक ने शिकायत को नष्ट करने के बदले राजू कुमार से दो लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। पीड़ित राजू कुमार इस अनुचित मांग को पूरा नहीं करना चाहता था और उसने आरोपी बाबू को रंगेहाथ पकड़वाने का फैसला किया। इसके बाद उसने तत्काल एसीबी बिलासपुर में इसकी शिकायत कर दी। शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने जाल बिछाया। पीड़ित राजू कुमार ने रिश्वत की रकम का एक हिस्सा, एक लाख रुपये की व्यवस्था की और उसे बाबू अनिल चेलक के शासकीय आवास पर भेजा। जैसे ही अनिल चेलक ने रकम ली, उसे संदेह हुआ और उसने तुरंत अपने आवास का दरवाजा बंद कर लिया।
एसीबी की टीम ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन आरोपी ने दरवाजा नहीं खोला। कड़ी पूछताछ के बाद, अनिल चेलक ने बताया कि उसने रिश्वत की रकम को आवास के पीछे एक बैग में फेंक दिया है। एसीबी की टीम ने तुरंत उस बैग को बरामद कर लिया, जिसमें रिश्वत की रकम मौजूद थी।
