ट्रैक पर रखा था 10 फीट लंबा पाइप, बिछाए गए थे पत्थर..शामली में पायलट की सूझबूझ से टला रेल हादसा

दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई है. शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर करीब 10 फीट लंबा लोहे का पाइप रख दिया था. ट्रैक पर भी पत्थर बिछा दिए थे.लोको पायलट की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया. घटना शनिवार रात की है जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 64021 दिल्ली से यूपी के शामली की ओर जा रही थी. रास्ते में उसे पटरी से उतारने की सुनियोजित साजिश रची गई. रात करीब 10:30 बजे ट्रेन जब शामली और बलवा स्टेशन के बीच पहुंची तो ट्रैक पर पाइप रखे मिले. ट्रैक पर पत्थर बिछाए गए थे. एक लोहे का पाइप 10 फीट लंबा था. हालांकि, पायलट ने सूझबूझ दिखाई और ट्रेन को रोक दिया, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि पायलट ने ट्रैक पर दूर से पाइप देख लिया था. इस पर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. काफी देर तक ट्रेन जंगल में खड़ी रही, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. वीडियो में देखा जा रहा है कि ट्रैक पर पत्थर बिछे हैं और लंबे पाइप भी रखे गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और शामली पुलिस अधीक्षक, एएसपी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे. अफसरों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के इलाके में छानबीन भी की.

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि लोहे के ये पाइप नलकूप से चोरी किए गए थे, जिन्हें बाद में रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया. इस पूरे मामले की फिलहाल गंभीरता से जांच-पड़ताल की जा रही है लोको पायलट की सतर्कता से ना सिर्फ एक बड़ा हादसा टल गया, बल्कि ट्रेन में सफर कर रहे हज़ारों यात्रियों की जान भी बच गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *