Rail Theme Restaurant: भारत में रेल थीम पर बना है ये खास रेस्टोरेंट, ग्राहक की टेबल पर खाना लाती हैं ट्रेन

राष्ट्रीय

अगर आपको घूमने का शौक है तो भारत में कई ऐसी जगहें हैं जो आपको रोमांचित कर देंगी। यहां आपको कश्मीर की खूबसूरत वादियों के बीच झील में नौका विहार करने का मौका मिलेगा, तो वहीं दक्षिण भारतीय राज्यों में एक से बढ़कर एक नजारों का भी आनंद मिलेगा। अगर आप खाने पीने का शौक रखते हैं तो यहां हर राज्य या शहर की अलग अलग खास डिश का स्वाद आप ले सकते हैं। लेकिन सबसे खास बात हैं उन रेस्टोरेंट, कैफे या भोजनालय की, जहां आप खाने के लिए जा रहे हैं। आपने देश के अजीबो गरीब रेस्टोरेंट के बारे में जो जरूर सुना होगा। कहीं कब्रिस्तान में खाना सर्व होता है, तो कहीं जेल नुमा रेस्टोरेंट हैं, जिसमें ग्राहक के लिए अपना बैरक होता है और जेल के सिपाही व बंदी आपके लिए खाना सर्व करते हैं। इसी कड़ी में अगर आप ट्रेन में खाना खाने का शौक रखते हैं तो आंध्र प्रदेश में आपको रेल थीम पर आधारित रेस्टोरेंट मिल जाएगा। आंध्र प्रदेश घूमने जाएं तो विजयवाड़ा में खाना जरूर खाएं। यहां एक रेस्टोरेंट चर्चा में है। इस रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों को अलग तरह से खाना सर्व किया जाता है। आप भी जानिए विजयवाड़ा के इस खास रेस्टोरेंट के बारे में।

विजयवाड़ा में एक रेस्टोरेंट हैं, जहां ट्रेन के जरिए ग्राहकों को भोजन परोसा जाता है। ये रेस्टोरेंट ट्रेन थीम पर बना है। इसमें ग्राहकों के लिए चेयर कार नुमा कुर्सियां हैं। सामने टेबल है जिसपर रेल की पटरियां बनी है।

ग्राहकों को खाना परोसने के लिए एक टॉय ट्रेन गुजरती है। इस ट्रेन के जरिए किचन से खाना ग्राहकों की टेबल पर भेजा जाता है।

इस तरह का रेस्टोरेंट हैदराबाद के कुकटपल्ली में भी है। वहां मेट्रो रेल थीम पर रेस्टोरेंट हैं। कस्टमर के खाना आर्डर करने के बाद उनका आर्डर किचन में तैयार होता है फिर टॉय ट्रेन में कस्टमर का आर्डर रखकर रिमोट के जरिये ट्रेन को ग्राहक की टेबल तक भेजा जाता है।

कस्टमर अपना भोजन निकालकर सर्व कर लेता है। उसके बाद ट्रेन वापस किचन के लिए रवाना हो जाती है।