छत्तीसगढ़ : बिलासपुर स्टेशन में जांच के दौरान जांच के दौरान एक यात्री पर आरपीएफ के जवानों को संदेह हुआ | गांजा तस्करी की शक में जब जवानों ने उसे प्लेटफार्म क्रमांक आठ पर देखकर पूछताछ शुरू की, तब तलाशी के दौरान उसके थैले में नोटों के बंडल मिले। उसने बताया कि नाम दीपक तलरेजा है और वह भाटापारा का रहने वाला । उसके पास से 9 लाख 39 हजार 100 रुपए बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान वह कोई ठोस जवाब नहीं दे सका और न ही रुपयों के बारे में कुछ बताया। इस पर आरपीएफ ने रुपयों को जब्त कर लोकसभा चुनाव के नोडल अधिकारी को सौंप दिया है।
