Railway passengers के लिए खुशखबरी, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में कर सकेंगे कोरबा तक का सफर

क्षेत्रीय राष्ट्रीय

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। लगातार रद्द हो रहे ट्रेनों के बीच एक बार रेल प्रशासन ने पैसेंजरों के हित में निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जो बिलासपुर तक ही थी उसका विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। कुछ दिनों बाद ही छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से कोरबा तक का सफर कर सकेंगे।

दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम व अन्य अधिकारियों की इस विषय में बैठक हुई। जिसमें यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने व ट्रेनों का विस्तार करने के संबंध में चर्चा हुई। जहां पर छत्तीसगढ़ अमृतसर एक्सप्रेस का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। इसका विस्तार कोरबा तक किया जा रहा है। इस निर्णय के बाद से ही इसके विस्तार के लिए कार्य भी शुरू हो गया है। इस विस्तार से यात्रियों को सुविधा होगी।

छत्तीसगढ़ अमृतसर एक्सप्रेस को कोरबा तक करने के लिए काफी समय से मांग की जा रही थी लेकिन रेल प्रशासन उस समय ध्यान नहीं दे रहा था। इस बार प्रशासन ने सोच-समझकर व हर पहलु को देखने के बाद यात्रियों के हित में निर्णय ले कर फैसला लिया है।

कोरबा से रायगढ़ तक भी डायरेक्ट ट्रेन की सुविधा शुरू करने की योजना है। वर्तमान में रायपुर कोरबा रायपुर हसदेव एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। जिससे ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे। कोरबा से रायगढ़ के बीच सीधी ट्रेन चलाई जाएगी। इससे कोरबा के यात्रियों को बिना गाड़ी बदले रायगढ़ तक सीधी रेल सेवा उपलब्ध हो सकेगी।

पैसेंजर रैक को जल्द से जल्द तेज गति से चलाने वाली मेमू रैक में बदलने की भी योजना है। इससे गाड़ी त्वरित गति से चलेगी और यात्री कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। इसके अलावा नई मेमू गाड़ियां भी चलाई जाएगी। चिरमिरी मनेन्द्रग्रढ़ क्षेत्र से दिल्ली, हावड़ा, मुंबई व अन्य दिशाओं में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुगम यात्रा सुविधा के लिए अनूपपुर से कनेक्टिंग गाड़ियों की पकड़ सुनिश्चित करने के लिए चिरमिरी-अनूपपुर रेल खंड में अतिरिक्त मेमू ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।