नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के एक बाद रेलवे प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. भीड़ प्रबंधन के दृष्टिकोण से रेलवे स्टेशन पर शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक अगले एक सप्ताह के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद करने का फैसला लिया गया है. इससे पहले महाकुंभ में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 28 फरवरी तक बंद कर दिया गया है नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई, जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल भी हुए हैं. रेलवे ने घटना कीउच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. इस बीच रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इस हादसे के बाद से अब कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पूरे स्टेशन परिसर में सुरक्षाबलों की कंपनी तैनात कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, मेट्रो की सुरक्षा में लगी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की एक कंपनी को भी रेलवे की सुरक्षा में लगाया है. दिल्ली पुलिस आयुक्त बीते रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. उन्होंने लगभग 45 मिनट मौके का मुआयना किया था.
