Railway News : जोन से छूटने व गुजरने वाली 229 ट्रेनों का बदला समय… पढ़े

क्षेत्रीय

Bilaspur: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से छूटने व गुजरने वाली 229 ट्रेनें अब कुछ स्टेशनों में बदले समय पर पहुंचकर छूटेगी। विभिन्न सेक्शनों में आधारभूत संरचना को और अधिक विकसित करते हुए आंशिक परिवर्तन किया गया हैं। अप व डाउन दिशा की इन ट्रेनों की नई समय-सारिणी लागू हो गई है। बदलाव कुछ-कुछ स्टेशनों में किया गया। अन्य स्टेशनों में समय यथावत रहेगा।

ट्रेन स्टेशन पहले अब 0 12069 रायगढ़-गोंदिया एक्सप्रेस चांपा 07:24 07:29 0 12069 गोंदिया- रायगढ़ एक्सप्रेस गोंदिया 14:55 14:40 डोंगरगढ़ 15:53 15:38 रायपुर 17:45 17:40 0 12251 यशवंतपुर- कोरबा एक्सप्रेस बिलासपुर 02:35 02:25 0 12409 रायगढ़- निजामुद्दीन एक्सप्रेस चांपा 04:31 04:36 0 12409

निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस चांपा 16:33 16:37 0 12537 लखनऊ- रायपुर एक्सप्रेस उसलापुर 05:15 05:25 0 12809 मुंबई- हावड़ा मेल एक्सप्रेस चांपा 19:23 19:25 रायगढ़ 20:36 20:40 0 12824 निजामुद्दीन- दुर्ग एक्सप्रेस रायपुर 14:00 13:55 0 12824 दुर्ग- निजामुद्दीन एक्सप्रेस शहडोल 18:07 17:47 0 12834 हावड़ा-

अहमदाबाद एक्सप्रेस रायगढ़ 08:45 08:48 चांपा 09:59 10:02 0 12853 दुर्ग- भोपाल एक्सप्रेस उसलापुर 21:10 21:20 0 12854 भोपाल- दुर्ग एक्सप्रेस उसलापुर 05:30 05:05 0 13288 राजेंद्रनगर- दुर्ग एक्सप्रेस रायगढ़ 14:23 14:27 खरसिया 14:48 14:52 सक्ती 15:03 15:07 चांपा 15:32 15:41 0 15160 दुर्ग- छपरा एक्सप्रेस दुर्ग 20:25 20:30 उसलापुर 23:25 23:40 0 17322 जस्सीडीह- वास्को डिगामा बिलासपुर 5:05 04:45

इन ट्रेनों का भी बदला है समय

शालीमार-एटीटी एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन में 10 मिनट पहले पहुंचेगी। इसके अलावा रायगढ़, चांपा, रायपुर, गोंदिया व इतवारी में भी यह ट्रेन बदले समय पर पहुंचेगी। इसी तरह इतवारी-टाटा एक्सप्रेस रायगढ़ृ स्टेशन में 10 मिनट देरी पहुंचेगी। बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस चांपा में छह मिनट, रायगढ़ में भी छह मिनट देरी से पहुंचेगी। 20825 बिलासपुर-नागपुर एक्सप्रेस का भी दुर्ग, राजनांदगांव व गोंदिया रेलवे स्टेशन में समय बदला है। यह ट्रेन दुर्ग में 15 मिनट, राजनांदगांव में पांच मिनट और गोंदिया स्टेशन में पांच मिनट पहले पहुंचेगी।