MP NEWS : रेलवे ट्रैक पर शव उठाने पहुंचे ASI को ट्रेन ने मारी टक्कर, कट गया हाथ..

राष्ट्रीय

मध्यप्रदेश : दमोह से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बांदकपुर के पास करैया भदौली रेलवे स्टेशन के पास एक दर्दनाक घटना हुई। यहां ट्रेन से गिरकर मारे गए दो युवकों के शव को उठाने पहुंचे बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई और डायल 100 पायलट यावर खान को ट्रेन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एएसआई का बायां हाथ कट गया, जबकि पायलट को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से एएसआई को जबलपुर रेफर किया गया है।

भोपाल-बिलासपुर ट्रेन से मजदूरी के लिए रायपुर जा रहे नीरज सिंह और अभिषेक लोधी नामक दो युवक बांदकपुर के पास ट्रेन से गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ की टीमें शवों को ढूंढने पहुंचीं। शव करैया भदौली रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर मिले जिन्हें उठाने के लिए बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई और पायलट मौके पर पहुंचे। इसी दौरान रात करीब 8 बजे एक अन्य ट्रेन की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही दमोह एसपी और अन्य पुलिसकर्मी जिला अस्पताल पहुंचे।