AC वाले इंजन, भरपूर आराम और 8 घंटे की ड्यूटी, रेल मंत्री ने बताया लोको पायलट को क्या-क्या सुविधाएं मिल रही हैं

राष्ट्रीय

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोको पायलटों की स्थिति को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दावों का खंडन किया है. वैष्णव ने कहा है कि लोको पायलट रेलवे परिवार का अहम सदस्य हैं. लेकिन इन्हें लेकर विपक्ष द्वारा दुष्प्रचार किया जा रहा है अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमारे लोको पायलट को हतोत्साहित करने के लिए विपक्ष लगातार दुष्प्रचार कर रहा है. इस संदर्भ में मुझे कुछ बातें स्पष्ट करनी है उन्होंने कहा कि लोको पायलट के ड्यूटी के घंटों पर गौर किया जाता है. रेल यात्रा के बाद इन पायलट्स को उचित आराम करने दिया जाता है. तय घंटों के दौरान औसत ड्यूटी के घंटे निर्धारित हैं. इस साल जून में ड्यूटी के घंटे आठ घंटे से कम थे. केवल बहुत जरूरी परिस्थितियों में ही यात्रा के घंटे तय समय से अधिक होते हैं. उन्होंने बताया कि लोको पायलट लोको कैब से ऑपरेट करते हैं. 2014 से पहले इन कैब की स्थिति बहुत खराब थी. लेकिन 2014 के बाद से इनकी स्थितियां सुधरी हैं और सात हजार से अधिक लोको कैब एयरकंडीशन हैं. नए लोकोमोटिव पूरी तरह से वातानुकूलित हैं.

वैष्णव ने कहा कि जब भी पायलट अपनी ट्रिप पूरी करते हैं तो वे आराम के लिए रनिंग रूम में आते हैं. 2014 से पहले इन रनिंग रूम की स्थिति भी बहुत खराब थी. लगभग सभी रनिंग रूम वातानुकूलित हैं. कई रनिंग रूम में फूट मसाजर भी हैं उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों में बड़े पैमाने पर नियुक्तियां हुई हैं और इस दौरान 34000 रनिंग स्टाफ को नियुक्त किया गया है. रेलवे परिवार को हतोत्साहित करने वाली ये फेक न्यूज कामयाब नहीं होगी. पूरा रेल परिवार मिलकर देश की सेवा कर रहा है कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट्स से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने लोको पायलट्स का हालचाल जानकर उनकी परेशानियां भी सुनी थीं. इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस ने दावा किया था कि राहुल गांधी ने पूरे भारत से लगभग 50 लोको पायलटों से मुलाकात की है. उन्होंने उन्हें अपनी समस्याएं बताईं. लोको पायलट्स ने अपर्याप्त आराम की शिकायत की थी. वे घर से बहुत दूर लंबी दूरी की ट्रेनें चलाते हैं और अक्सर पर्याप्त ब्रेक के बिना उन्हें ड्यूटी पर लगाया जाता है. इससे बहुत तनाव होता है