यात्रीगण ध्यान दे ! रेलवे ने रायपुर रूट की दो एक्सप्रेस ट्रेनें की रद्द, चार के मार्ग बदले

रेलवे ने रायपुर से गुजरने वाले यात्रियों के लिए एक बार फिर मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। चक्रधरपुर रेल मंडल के गामहारीया जंक्शन और आदित्यपुर सेक्शन के बीच अप और डाउन लाइन के उन्नयन (अपग्रेडेशन) कार्य के कारण रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। इस कार्य के लिए 15 जुलाई 2025 से 4 अक्टूबर 2025 तक रेल मार्ग को ब्लॉक किया जाएगा। इस दौरान दो प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि चार अन्य ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। इस फैसले से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

रेलवे ने निम्नलिखित दो एक्सप्रेस ट्रेनों को कुछ निर्धारित तारीखों पर रद्द करने का ऐलान किया है।

टाटा-बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस : यह ट्रेन 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 2 अगस्त 2025 को रद्द रहेगी।
टाटा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस-टाटा एक्सप्रेस : यह ट्रेन 9, 12, 16, 19, 23 और 26 अगस्त 2025 को रद्द रहेगी।

रेलवे ने चार एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है, ताकि ब्लॉक के दौरान यात्रा सुचारू रूप से चल सके। इन ट्रेनों और उनके बदले हुए मार्गों का विवरण इस प्रकार है।

पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस : यह ट्रेन 18, 25 जुलाई, 1, 11, 18 और 25 अगस्त 2025 को कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा रोड और ईब स्टेशनों के रास्ते चलेगी।

योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस : यह ट्रेन 14, 21, 28 जुलाई, 8, 15, 22, 29 अगस्त, 5, 12, 19, 26 सितंबर और 3 अक्टूबर 2025 को ईब, झारसुगुड़ा रोड, संबलपुर सिटी और कटक के रास्ते संचालित होगी।

दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस : यह ट्रेन 15, 22 और 29 जुलाई 2025 को सिनी-कांड्रा जंक्शन के रास्ते चलेगी।

आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस : यह ट्रेन 18, 25 जुलाई और 1 अक्टूबर 2025 को कांड्रा जंक्शन-सिनी के रास्ते संचालित होगी।

रेलवे के इस कदम का उद्देश्य चक्रधरपुर मंडल के गामहारीया जंक्शन और आदित्यपुर सेक्शन के बीच रेल लाइनों का उन्नयन करना है। यह कार्य रेल नेटवर्क की गुणवत्ता और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए जरूरी है। हालांकि, इस दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए रेलवे ने वैकल्पिक मार्गों का इंतजाम किया है, लेकिन रद्द की गई ट्रेनों के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन रद्दीकरणों और मार्ग परिवर्तनों को ध्यान में रखें। यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर से प्राप्त करें। साथ ही, वैकल्पिक यात्रा विकल्पों जैसे अन्य ट्रेनों या बस सेवाओं पर विचार करें।

इस फैसले से रायपुर और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना में बदलाव करना पड़ सकता है। रेलवे ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है और आश्वासन दिया है कि यह कार्य रेल सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *