छत्तीसगढ़ में आज भी गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, रायपुर में बादल छाए रहेंगे

क्षेत्रीय

समुद्र से आ रहा नमी और सिस्टम बनने के कारण छत्तीसगढ़ में बुधवार को रायपुर दुर्ग समेत कई जिलों में बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर में थोड़ी-बहुत बादल छाए रहेंगे। प्रदेश में अगले 3 दिनों तक अधिकतम तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद बुधवार शाम को रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल गया और तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी. प्रदेश में आने वाले चार दिनों तक कुछ क्षेत्रों में अंधड़ के साथ बारिश के आसार है. मौसम विभाग का कहना है कि अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं है, हालांकि आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे. वहीं बालोद जिले में मंगलवार रात अचानक आई आंधी और बारिश ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा. आंधी में 60 से अधिक बिजली के खंभे गिर गए. इससे कई गांवों में रातभर बिजली बंद रही राजधानी में बुधवार सुबह से आसमान पर बादल छाए रहे, लेकिन दिन चढ़ते ही धूप तेज हो गई. शाम को अंधड़ के साथ तेज बारिश होने लगी. बारिश के बाद गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली. राजधानी में अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी ने बताया है कि द्रोणिका अब भी बनी हुई है