छत्तीसगढ़ में 7-8 अप्रैल को बारिश के आसार, 41.5 डिग्री तापमान के साथ रायपुर सबसे गर्म

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों में मौसम में बदलाव होने जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज (6 अप्रैल) यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 7-8 अप्रैल को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ चलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले 3 दिन में दिन का तापमान 2 से 4 डिग्री कम होने के आसार हैं। शुक्रवार को प्रदेश में सबसे गर्म रायपुर रहा। यहां दिन का पारा 41.4 डिग्री रहा। राजनांदगांव में दिन का तापमान 41.3 डिग्री रहा। दुर्ग, बिलासपुर और जगदलपुर में भी दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। 7 और 8 अप्रैल को रायपुर समेत प्रदेश के सभी संभाग में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि होने का अलर्ट भी जारी किया गया है।​​​​ छत्तीसगढ़ के 5 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है। रायपुर में दिन का पारा 41.5 डिग्री रहा। राजनांदगांव में 41.3 डिग्री, दुर्ग में 40.6, बिलासपुर में 40.6 डिग्री और जगदलपुर में 40.3 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।