कटनी में भारी बारिश, जबलपुर रूट के रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, इंजन के आगे चलकर रेलकर्मी ने निकाली ट्रेनें

राष्ट्रीय

मध्यप्रदेश : कटनी जिले में भारी बारिश के बाद घरों के साथ ही स्लीमनाबाद व डुंडी स्टेशन के बीच इमलिया रेल फाटक में रेलवे ट्रैक में पानी भर गया। इससे ट्रेनों को निकलने में परेशानी हो रही है। कटनी और जबलपुर के बीच ट्रेन धीमी रफ्तार में चलाई जा रही हैं। कटनी जिले में लगातार बारिश के कारण पुल-पुलियाएं लबालब हो गई हैं। सीएम डॉ मोहन यादव ने हालात से निपटने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सीएम ने एक्‍स पर पोस्‍ट किया है कि कटनी जिले में अतिवृष्टि से कई स्थानों पर जलभराव और बाढ़ के हालत बने हैं। मैंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात कर उनसे बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त की और गंभीर स्थिति से निपटने के लिए निर्देश दिए। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, होमगार्ड के जवान और पुलिस-प्रशासन की टीम जुटी हुई हैं। हमारा प्रयास है कि सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा कर उन्हें हर संभव मदद दी जाए। स्लीमनाबाद क्षेत्र में 12 घंटे की लगातार बारिश के बाद कटनी नदी का पुराना पुल डूबने की स्थिति में पहुंच गया। वहीं बढ़ते जलस्तर के कारण कई घरों में पानी घुस गया। स्लीमनाबाद और डुंडी रेलवे स्टेशन के बीच में इमलिया फाटक के पास बारिश होने के कारण रेलवे ट्रैक के ऊपर पानी आ गया। जिसके कारण रेल यातायात बाधित हुआ। रेल कर्मचारियों की मदद से 10 किमी. प्रति घंटे की स्पीड पर ट्रेनों को कटनी में भारी बारिश, जबलपुर रूट के रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, इंजन के आगे चलकर रेलकर्मी ने निकाली ट्रेनेंनिकाला गया। ट्रेनों को निकालने के दौरान रेलवे कर्मी इंजिन के आगे-आगे चलते ट्रैक की स्थिति देखते हुए चलते रहे ताकि ट्रेनें किसी दुर्घटना का शिकार न हों।