छत्तीसगढ़ : रायपुर में आज मंगलवार दोपहर को अचानक मौसम बदला और तेज बारिश हो रही है। रायपुर सहित सरगुजा और बस्तर संभाग के 18 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई थी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक दो दिन ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार को बस्तर, सरगुजा और रायपुर संभाग में बारिश हो सकती है. तो वहीं कुछ जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. आईएमडी ने नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, सूरजपुर, बलरामपुर, बस्तर, कोण्डागांव, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद जशपुर, सरगुजा, कोरिया, रायपुर और बलौदाबाजार में बारिश का अलर्ट है. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश के इन जिलों में बारिश के आसार बने रहेंगे. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी हो सकती है. इसकी असर की वजह से प्रदश में मौसम बदल सकता है. गरज चमक वाले बाद प्रदेश की ओर बढ़ रहे हैं. इसके साथ नमी भी आ रही है. इस वजह से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.
सोमवार को प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी नजर आई. कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. तो वहीं दुर्ग जिले में काफी दिनों से गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी. कल हुई हल्की बारिश से लोगों को गर्मी और उसम से लोगों को काफी राहत मिली है. सोमवार सुबह से ही जिले में चिलचिलाती घूप निकली थी, लेकिन दोपहर होते-होते मौसम बदला. फिर शाम तक हल्की बारिश हुई. बारिश की वजह से जिले के तापमान में करीब 2 डिग्री की गिरावट भी आई.