रायपुर, भिलाई में बारिश, बीजापुर में नाला पार करते बही बच्ची, शव बरामद

क्षेत्रीय

रायपुर में तेज बारिश हुई इससे पहले तीन दिन बाद भिलाई में हुई रिमझिम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। वहीं मंगलवार को बीजापुर जिले में नाला पार करने के दौरान एक 6 साल की मासूम तेज बहाव में बह गई, डूबने से उसकी मौत हो गई। गांव लौटते वक्त बढ़ गया था जलस्तर, शव बरामद किया गया तमोड़ी गांव की रहने वाली वंदना अकेली घर से निकली थी। जाते समय उसने नाला पार कर लिया था, लेकिन लौटते वक्त जलस्तर बढ़ गया था, फिर भी उसने नाला पार करने की कोशिश की थी। लेकिन नही निकल पायी