रायपुर, दुर्ग, बस्तर संभाग में हो सकती है बारिश, रात को भी तापमान सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में 30 अक्टूबर आज बस्तर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं रायपुर और दुर्ग संभाग के कुछ जिलों में बौछारें पड़ सकती हैं। हालांकि अभी ठंड एक कदम दूर है। इसी के साथ ही रायपुर और दुर्ग संभाग में बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं प्रदेश वासियों को दिवाली के बाद बारिश से राहत मिलेगी। इसी के साथ ही नवंबर के पहले सप्‍ताह में बादल छट जाएंगे। इसके साथ ही ठंडी का असर भी तेज हो जाएगा। मौसम विभाग ने जानकारी दी कि प्रदेश के दक्षिण हिस्से यानी बस्तर संभाग में अगले तीन से चार दिनों तक बारिश के आसार हैं। इसके अलावा शेष प्रदेश के कुछ जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इसी के साथ ही रायपुर में भी कहीं-कहीं दो दिनों तक हल्‍की बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे लगे ओडिशा के ऊपर ऊपरी हवा का एक चक्रवात सक्रिय है। इसके चलते समुद्री नम हवा छत्‍तीसगढ़ आ रही है। नमी वाली हवा का असर खासकर दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिक है। आज से तीन दिन बस्तर संभाग में जहां बारिश की संभावना है, उन जिलों में बस्तर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बीजापुर, कांकेर, सुकमा और नारायणपुर में कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं। इधर रायपुर संभाग के रायपुर, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद और गरियाबंद में भी बारिश की संभावना हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ओडिशा तटीय इलाकों में एक चक्रवात एक्टिव है। इसी के चलते छत्‍तीसगढ़ के दक्षिण इलाको में नम हवा आ रही है। इसके चलते हल्‍की बारिश के आसार बने हुए हैं।