गुजरात में भारी बारिश का कहर शुरू हो गया है. कहीं सड़कें टूट रही हैं तो कहीं पूरे के पूरे इलाके जलमग्न हैं बरसात के इस मौसम में सूरत की सड़कों का हाल कैसा हो गया है, इसका जीता जागता उदाहरण सूरत जनपद के मांगरोल क्षेत्र से सामने आया है. मांगरोल क्षेत्र के बोरसरा गांव के पास पटिया से गुजर रहा है एक भारी भरकम ट्रेलर सड़कों के गड्ढों में इस तरह से आया कि उसे पलटते देर नहीं लगी. सीसीटीवी में कैद हुई यह तस्वीर सूरत जिले के मांगरोल तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मोटा बोरसरा गांव के पाटिया के पास की है. वहीं, जुनागढ़ में एक जुलाई को भारी बारिश हुई जिसकी वजह से मांगरोल, केशोद के 107 गांव अस्त-व्यस्त हुए. यहां घुटनों तक पानी भरा हुआ है. ओझत्त नदी का पानी पूरे इलाके में फेल जाता है जिससे लगता है मानो समुद्र ही यहां आ पहुंचा हो. सूरत के बलेश्वर गांव का हाल भी बेहाल है.