ऑस्ट्रेलिया में बारिश ने बुरा किया लाखों का हाल…. सड़कों पर घूम रहे मगरमच्छ

अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया उत्तरपूर्वी हिस्से में बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। यहां कई इलाकों में आलम यह है कि लोगों को अपने छतों पर रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बारिश की वजह से आई बाढ़ की वजह से हजारों लोग फंसे हुए हैं, जबिक 300 से अधिक लोगों को बचाया गया है। केर्न्स हवाई अड्डे को सोमवार को बाढ़ का पानी भर जाने से बंद कर दिया गया।

केर्न्स में जहां बारिश की रफ्तार कम हो गई वहीं समीपवर्ती पोर्ट डगलस, डेनट्री, कुकटाउन, वुजल वुजल और होप वेले में बहुत खराब मौसम की चेतावनी के साथ-साथ और बारिश होने का अनुमान जताया गया। क्वींसलैंड राज्य की पुलिस कमिश्नर कैटरीना कैरोल ने बाढ़ को विनाशकारी बताया। कैरोल ने संवाददाताओं से कहा कि पिछली रात हमारे लिए चुनौतीपूर्ण थी जब हमने करीब 300 लोगों को बचाया। उन्होंने कहा कि किसी के मरने या गंभीर रूप से घायल होने की कोई सूचना नहीं आई है।

कई इलाकों में बारिश के कारण सड़कों पर मगरमच्छ और सांप चलते हुए दिखाई दे रहे हैं बारिश के कारण लगभग 15,000 निवासियों को बिना बिजली के भी रहना पड़ रहा है। अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित क्वींसलैंड निवासियों को भी बाढ़ के पानी में सांपों और मगरमच्छों से सावधान रहने की चेतावनी दी है।