छत्तीसगढ़ के मौसम में उलटफेर का दौर जारी है। 5 दिनों तक अंधड़ और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के सभी जिलों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा सरगुजा संभाग के एक-दो जिलों में गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। समुद्र से आ रही नमी युक्त हवाओं के कारण मौसम में बदलाव हो रहा है। रविवार को बस्तर, दुर्ग, रायपुर सरगुजा संभाग के जिले में बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक बस्तर में 60 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं लोरमी, सिमगा में 20 मिली मीटर बारिश हुई। रायपुर में भी शाम होते ही तेज हवाएं के साथ बारिश हुई। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 42.5 डिग्री डोंगरगढ़ में रिकॉर्ड किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया मौसम विभाग ने रायपुर के साथ-साथ आस पास के इलकों और दुर्ग, राजनांदगांव, कोरबा, बलौदाबाजार, सूरजपुर, दंतेवाड़ा समेत अन्य कई जिलों में तेज आंधी और बिजली गिरने के अनुमान के साथ-साथ बारिश होने की संभावना भी जताई है।
