छत्तीसगढ़ के 4 संभाग में आज भी बारिश की चेतावनी, कई जिलों में गिर सकती है बिजली

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में लौटते मानसून से रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में आज भी बारिश के आसार हैं। दो दिन आज (बुधवार) और कल (गुरुवार) रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है। अभी दो दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। इस बीच कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून अब वापस लौटने लगा है। उत्तर-पश्चिम भारत के बड़े हिस्से से मानसून की वापसी हो चुकी है। इधर छत्तीसगढ़ राज्‍य से भी अगले एक सप्‍ताह में मानसून लौट जाएगा। मंगलवार को प्रदेश में एक दो स्‍थानों पर हल्‍की व मध्‍य बारिश रिकॉर्ड की गई। रायपुर में बारिश हुई।