रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भीषण गर्मी से लोगों को भारी बारिश ने एक बार फिर राहत दी है. मौसम विभाग ने बताया है की राजधानी में बीते 24 घंटे में 10 सेंटीमीटर बारिश हुई है. इसी के साथ ऐसे कई क्षेत्र है जो पानी के तेज़ बहाव में डूब गए है. कई जगहों पर बाढ़ की स्तिथि पैदा हो गयी है.
कई इलाके भारी वर्षा के चलते जलमग्न हो चुके है, कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीँ इसी में से एक एरिया गायत्री नगर, गली नंबर 3, हनुमान नगर, जगन्नाथ मंदिर के पास के कॉलोनी में पानी भर गया है, वहां लोगों को आने जाने में बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है.
इस जल भराव के चलते निगम प्रशासन की लापरवाही का पता चल गया है. कई इलाके पूरी तरह से जाम हो चुके है, कुछ लोग अपने घरों तक नहीं पहुंच पा रहे है और कुछ घर से निकल नहीं पा रहे है. इस बीच आयोजित कार्यक्रमों की सारी तैयारियां ध्वस्त हो चुकी है, साथ ही कॉलोनियों में पानी भर गया है.
इससे कुशालपुर और बंजारी नगर भी लबालब भर चुके है. रायपुर से बलोदा बाजार जाने नेशनल हाईवे के ऊपर भी पानी भरा हुआ है. वहीँ छोकरा नाला उफान पर है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आगामी 24 घंटे में भारी वर्षा की चेतावनी है, मौसम विभाग ने इसके लिए एक अलर्ट जारी किया है, और साथ ही रायपुर, दुर्ग, कबीरधाम, बलौदा बाजार, जांजगीर, बेमेतरा व उसके आसपास जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.